पौड़ी गढ़वाल। तहसील सतपुली के अंतर्गत ग्राम नौगाँव-कमन्दा में अग्निवीर भर्ती के दौरान असफल होने पर 23 वर्षीय एक युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि युवक अग्निवीर भर्ती में शामिल होने कोटद्वार गया था और उसका यह भर्ती का अंतिम साल था।लेकिन भर्ती में असफल होने से वो काफ़ी निराश हुआ और उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश पटवाल ने बताया कि युवक सुमित कुमार पुत्र ताजवर सिंह उम्र 23 साल द्वारा अपने कमरे में फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली गयी। जिसका ग्राम सभा कीनओर से पंचनामा कर तहसील में दिया गया और परिजनों ने पोस्टमार्टम न किये जाने को लेकर लिखित प्रार्थनापत्र भी दिया गया।युवक के परिजनों ने बताया कि वह कल देर शाम कोटद्वार से भर्ती से वापस आया था और जब हम सुबह उसे उठाने के लिए उसके कमरे में गये तो वह कमरे की छत पर फंदा लगा कर लटका था।