गोपेश्वर (चमोली)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम केयर्स फन्ड के अन्तर्गत स्थापित पीएसए आॅक्सीजन प्लांट का एम्स ऋषिकेष से  वर्चुवल माध्यम से लोकार्पण किया गया। पीएम केयर्स फन्ड से देश के 736 जिलों में 1224 अस्पतालों में पीएसए प्लांट इन्सटाल किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना से लडने के लिए इतने कम समय में 3000 टेस्टिंग लैब बने हैं मास्क और सेनेटाइजर के आयातक से अब हम निर्यातक बन गए हैं। देश के दूरदराज के इलाकों में वैनटीलेटर की सुविधाएं, मेड इण्डिया कोरोना वैक्शीन का तेजी से और बडी मात्रा में निर्माण किया गया। दुनिया का सबसे बडी टीकाकरण अभियान भारत में हुआ है वो हमारी संकल्पनाशक्ति हमारे सेवाभाव हमारी एकजुटता का प्रतीक है आॅक्सीजन की सप्लाई से लेकर वैक्शीन तक की चुनौतिया हमारे सामने आती रही।

सामान्य दिनों में 900 मीट्रिक टन लिकविड मेडिकल आॅक्सीजन का उत्पादन होता हंै आज इसके दस गुना आॅक्सीजन का उत्पादन होता है भविष्य में कोरोना से लडने के लिए हमारी तैयारी और पुख्ता हांे इसके लिए देशभर में पीएसए आॅक्सीजन प्लांट का नेटवर्क तैयार हो रहा है। बीते कुछ महीनों में  ही पीएम केयर्स फंड से 1150 से अधिक आॅक्सीजन प्लांट काम करना शुरू कर चुके हैं।  1500 से ज्यादा आॅक्सीजन प्लांट बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है अब देश का हर जिला पीएम केयर्स के तहत बने हुए आॅक्सीजन प्लांट से कवर हो गया है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के प्रयासों से देश को करीब चार हजार नये आॅक्सीजन प्लांट मिलने जा रहे हैं देश में अब तक 93 करोड डोज लगाई जा चुकी है कुछ दिनों में हम 100 करोड पार कर लेंगे। कोबिन का निर्माण करके पूरी दुनिया को राह दिखाई है कि इतने बडे लेबल पर वैक्शीनेशन किया कैसे जाता है। देश में एक लाख 30 हजार से ज्यादा टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं उतराखण्ड भी बहुत जल्द ही शत प्रतिशत पहली डोज का लक्ष्य हासिल कर लेगा।

सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में देश के हर जिले में एक मेडिकल काॅलेज जरूर हो इसके लिए बीते सात वर्षाे में 170 नये मेडिकल काॅलेज शुरू किए गए है  उत्तराखण्ड में रूद्रपुर, हरिद्वार तथा पिथौरागढ में नये मेडिकल काॅलेजों की मंजूरी दी गई है।

जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में पीएम केयर्स फन्ड से निर्मित 500 लीटर क्षमता के आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट की जनपद को सौगात मिली। इस अवसर पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल, मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैधरी, प्रमुख चिकित्साधिकारी डा. गुमान सिंह राणा, एसीएमओ डाॅ.एमएस खाती, एसीएमओ उमा रावत आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *