देहरादून: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। तो वहीं 12वीं की परीक्षाएं भी स्थगित की गई। हालांकि इसकी घोषणा पहले ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय कर चुके थे, लेकिन अब इसका औपचारिक आदेश जारी किया गया है।

आदेश के अनुसार, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिये उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड नैनीताल द्वारा वस्तुनिष्ठ मानदण्ड (objective criterion ) पृथक से निर्धारित / तैयार किये जायेगें। यदि कोई अभ्यर्थी अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होता है तो उन्हें अंक सुधार के लिए मौका दिया जाएगा।

वहीं 04 मई से 22 मई, 2021 के मध्य प्रस्तावित कक्षा 12वीं की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा स्थगित की गई है। 01 जून, 2021 को परिस्थितियों का पुनः मूल्यांकन / आंकलन करते हुये उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा अलग से की जायेगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *