देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 1,942 मामले सामने आए हैं, जबकि 52 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं अस्पतालों की ओर से बैकलॉग आंकड़े भेजे जा रहे हैं। आज 08 बैकलॉग के आंकड़े भेजे गए हैं, जिन मौतों की सूचना समय पर कंट्रोल रूम को नहीं दी गई। ये आज कुल मौतों के आंकड़ों में जोड़ा गया। यानि आज कुल मौत के आंकड़ों में 60 मौतों का आंकड़ा बढा है। अब तक प्रदेश में कुल 6,261 लोगों की जान जा चुकी है।

प्रदेश में आज 7,028 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 33,994 हो गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 25 हजार 425 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 2 लाख 79 हजार 516 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 387 हो गई है।

आज जिलेवार आंकड़े:

  • अल्मोड़ा 135
  • बागेश्वर 92
  • चमोली 103
  • चम्पावत 51
  • देहरादून 421
  • हरिद्वार 295
  • नैनीताल 204
  • पौड़ी 93
  • पिथौरागढ़ 78
  • रुद्रप्रयाग 77
  • टिहरी 154
  • उधमसिंह नगर 167
  • उत्तरकाशी 75

वहीं प्रदेश में 161 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन अभियान भी लगातार जारी है। आज 17,629 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

Bharatjan whatsapp group

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *