बदरीनाथ (चमोली)। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम मंगलवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान नारायण के दर्शन कर विश्व शांति की कमाना की, वहीं उन्होंने उच्च न्यायालय की ओर से चार धाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या को लेकर दिये फैसले का स्वागत करत हुए राज्य सरकार को बधाई दी। भाजपा प्रदेश प्रभारी मंगलवार को हैलीकाप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने मंदिर पहुंचकर यहां धाम में आयोजित होने वाली विशेष पूजाओं में प्रतिभाग किया। धाम में करीब 45 मिनट का समय बिताने के बाद वे हैलीकाप्टर से देहरादून के लिये रवाना हो गये हैं। इस दौरान बदरीनाथ धाम के धार्माधिकारी भुवन उनियाल और किशोर पंवार मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें